अगर PM kisan yojna की 10वीं क़िश्त की लिस्ट में नही है आपका नाम, तो करें इस नंबर पर फ़ोन

PM kisan samman nidhi yojna के तहत भारत सरकार देश के करोड़ों किसानों को 6000 रुपये सालाना की मदद देती है। इस PM kisan yojna…

Great good news for farmers pm kisan samman nidhi

PM kisan samman nidhi yojna के तहत भारत सरकार देश के करोड़ों किसानों को 6000 रुपये सालाना की मदद देती है। इस PM kisan yojna को PM Modi के द्वारा साल 2019 में लांच किया गया था।

तब से तब तक की 9 क़िश्त किसानों के खाते में आ चुकी है और 10वी क़िश्त भी जल्द आने वाली है। इसके लिए जल्द FTO जारी होगा। इसलिए जरूरी है कि इन योजना की 10th installment की लिस्ट में एक बार अपना नाम जरूर देख लें और अगर लिस्ट में नही है नाम तो नीचे दिए नंबर और कॉल करके जरूर शिकायत दर्ज कराए।


अगर आपने PM kisan yojna की 10th installment पाने के लिए सभी deatails सही से भरी है और आपका PM kisan samman nidhi लेने के लिए eligible भी है और फिर भी आपका नाम लिस्ट में नही आया है, तो आपको 155261 और 01124300606 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।


PM kisan yojna की official website https://pmkisan.gov.in में जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। चलिये जानते है कैसे चेक करे कि लिस्ट में नाम है या नहीं।


PM kisan list में अपना नाम check करने के लिए आपको पहले PM kisan yojna की official website https://pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाना है। यहां जाकर आपको Farmers Corner वाले option पर click करना है। यहां आपको Beneficiaries list पर click करना है।


इसके बाद आपको अगले पेज में अपने गांव, जिले, राज्य का नाम डालना है। और get report पर click करना है। इससे जिनके Bank account में PM kisan yojna की 10th installment आनी है उनकी लिस्ट खुल जाएगी।