अल्मोड़ा के सुदीप जोशी बने विकास अधिकारियों के एलआईसी उत्तर मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष

भारतीय जीवन बीमा निगम की अल्मोड़ा शाखा में विकास ​अधिकारी के पद पर कार्यरत सुदीप जोशी विकास अधिकारियों के संगठन एनएफ़आईएफडब्ल्यूआई के अध्यक्ष चुने गये…

Almora's Sudeep Joshi appointed DEVELOPMENT OFFICERS' LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम की अल्मोड़ा शाखा में विकास ​अधिकारी के पद पर कार्यरत सुदीप जोशी विकास अधिकारियों के संगठन एनएफ़आईएफडब्ल्यूआई के अध्यक्ष चुने गये हैं। संगठन की दो दिवसीय 28वीं महासभा में सुदीप जोशी को यह जिम्मेदारी दी गयी।

इस राज्य में अब एक क्लिक से मिलेगी प्रदूषण नियंत्रण योजनाओं की हर जानकारी


यह बैठक विगत 18- 19 दिसम्बर को रामनगर के ग्रैंड रिसॉर्ट में संपन्न हुई। बैठक में उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के लगभग 450 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इधर ला नीना बरपायेगा सर्द कहर, उधर पराली घोलेगी हवा में ज़हर


सुदीप जोशी को अध्यक्ष चुने जाने पर हल्द्वानी मण्डल के सभी विकास अधिकारियों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी हैं।


खुशी जताने वालों में हल्द्वानी मण्डल के विकास अधिकारी संजीव कुमार,दीपक जोशी, सौरव तिवारी,गौरव पांडे,राकेश पाठक,नमीष जोशी,गौरव तिवारी,भूपेंद्र सिंह नेगी,पंकज पांडे,आरसीएस राणा,बीरेंद्र ह्यांकी,दीपक पांडे,मुकेश जोशी,नीरज साह,जाकिर हुसैन, मृगांक श्रीवास्तव, जसवन्त सिंह, बीरेंद्र रौतेला एसएन गुप्ता,मनोज कुमार,अशोक भट्ट,दीपक पन्त,अमित साह आदि मौजूद शामिल हैं।