breaking: उत्तराखंड में यहां omicron संक्रमित के संपर्क में आये पति-पत्नी कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ओमिक्रोन के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे है। भारत में भी omicron के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है। Corona- उत्तराखंड…

Omicron

ओमिक्रोन के मामले दुनियाभर में लगातार बढ़ते जा रहे है। भारत में भी omicron के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है।

Corona- उत्तराखंड में इस इलाके को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, विदेशी नागरिक मिला है corona positive

लेकिन इसी बीच उत्तराखंड से भी corona के इस new varient omicron को लेकर चिंताजनक खबर सामने आ रही है। आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पति पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए। चलिए जानते है क्यों है ये चिंता को खबर।

बड़ी खबर : कोरोना के खिलाफ जंग में मिली बड़ी कामयाबी, covovax को मिली WHO की तरफ से मंजूरी


आज राजधानी देहरादून के राजपुर रोड इलाके से एक ऐसी खबर आ रही है जो चिंतित करने वाली है। देहरादून में आज पति पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए।

लेकिन चिंता की बात ये है कि ये दोनों पति पत्नी दिल्ली में इनके परिजनों से मिलने दिल्ली गए थे। जिन रिश्तेदारों से ये मिलने गए थे वो कुवैत से भारत लौट थे और अब उस परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है।


आपको बता दें कि इन दंपति के सैंपल omicron का पता लगाने के लिए जीनोम सिकवेंसिंग के लिए भेज दिए गए है। खबर ये भी है कि जिस अपार्टमेंट में ये दंपति रहते थे उसे कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है।