Corona third wave – कमेटी ने किए चौकाने वाले खुलासे, इस महीने भारत आएगी तीसरी लहर, रोज मिलेंगें इतने लाख केस

Corona का नया वेरिएंट omicron पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। इस वक्त देश के कुल 12 राज्यों में omicron के मामले दर्ज…

In the last 24 hours, about three and a half lakh new corona cases

Corona का नया वेरिएंट omicron पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। इस वक्त देश के कुल 12 राज्यों में omicron के मामले दर्ज किए गए हैं। वही इसी बीच National Covid-19 Supermodel Committee के द्वारा एक चौंकाने वाली Report पेश की है, जिसमें Corona third wave से लेकर ओमिक्रोन तक कई खुलासे हुए हैं। चलिए जानते हैं क्या है इस रिपोर्ट में।

फरवरी में आयेगी Corona third wave


National Covid-19 Supermodel Committee के द्वारा पेश की गई इस रिपोर्ट में जो सबसे पहली बात सामने आई है वो यह है कि India में corona की Third wave बहुत नजदीक है। कमेटी के द्वारा बताया गया है की देश में फरवरी माह तक corona third wave आ जाएगी।

Corona- उत्तराखंड में इस इलाके को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, विदेशी नागरिक मिला है corona positive

इसके साथ ही इस दौरान देश में प्रतिदिन 2 लाख new corona positive मिलेंगे। हालांकि आपको यह बता दें कि यह सिर्फ एक अनुमान है और संख्या इससे कम भी हो सकती है और ज्यादा भी। चलिए अब जानते है क्यों खतरनाक नही होगी कोरोना की तीसरी लहर।


कमेटी के प्रमुख के द्वारा बताया गया कि देश में अब बहुत कम ऐसे लोग हैं जो corona के Delta varient से संक्रमित नहीं हुए। ऐसे में आने वाली third wave, Second wave से ज्यादा खतरनाक नहीं होगी।

इसके साथ ही देश भर में अब तीसरी लहर का सामना करने के लिए अपनी क्षमताओं में भी इजाफा कर लिया गया है। इस वजह से अब उम्मीद जताई जा रही है कि देश इन आने वाली चुनौतियों से आसानी से निपट जाएगा।