Delhi Meerut expressway पर फ्री सफर करना हुआ खत्म, जल्द ही जेब पर पड़ेगा बोझ, देने होंगे इतने रुपए टोल

Delhi Meerut expressway (DME) से सफर करने वाले लोगों की जेब पर जल्द ही बोझ पड़ने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 25…

Delhi–Meerut_Expressway

Delhi Meerut expressway (DME) से सफर करने वाले लोगों की जेब पर जल्द ही बोझ पड़ने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 25 December 2021 से toll tax वसूलने का फैसला किया है। आपको बता दें कि NHAI Delhi के सराय काले खां से लेकर Meerut तक expressway पर toll tax जमा करना शुरू हो जाएगा।


किसान आंदोलन के चलते नहीं लग रहा टोल


कृषि कानूनों के against में किसानों ने गाजीपुर border पर कब्जा कर लिया था, इसलिए सड़क पर चलने वाले यात्रियों से कोई भी toll tax नहीं लिया जा रहा था। किसानों द्वारा गाजीपुर border खाली करने के बाद 15 December को Delhi-UP border से police बैरिकेट्स हटा दिए गए थे।

82 किलोमीटर लंबा है DME


82 किलोमीटर लंबा DME Delhi को Meerut से जोड़ता है। ये expressway निजामुद्दीन, अक्षरधाम, गाजीपुर, इंदिरापुरम, डूंडाहेड़ा, डासना, भोजपुर, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ता है। बता देगी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि एक kilometre की यात्रा करने वाले वाहनों को toll tax के रूप में 65 रुपये का भुगतान करना होगा।


NH-9 से चलने पर नहीं लगेगा toll


UP गेट से डासना तक NH-9 से सफर करने पर किसी तरह का toll नहीं देना पड़ेगा। टोल केवल Delhi-Meerut expressway पर सफर करने वाले लोगों से लिया जाएगा। क्योंकि Delhi-Meerut expressway को नया बनाया गया, जबकि NH-9 का चौड़ीकरण किया गया है।


क्या होंगी toll दरें


Meerut से Delhi सराय काले खां तक कार जीप या हल्के वाहनों के लिए 140 रुपये देने होंगे। इसके अलावा इंदिरापुरम तक 95 रुपये , डूंडाहेड़ा तक 75 रुपये, डासना तक 60 रुपये, रसूलपुर तक 45 रुपये और भोजपुर तक 20 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, हल्के माल वाहनों को सराय काले खां तक 225 रुपये शुल्क देना होगा। इसके साथ ही बस या truck को Meerut से सराय काले खां तक 470 रुपये टोल देना होगा।


अधिकतम टोल शुल्क 900 रुपये


Meerut से Delhi तक का अधिकतम टोल ₹900 रखा गया है। इसके अलावा कार से रसूलपुर सीकर रोड से दिल्ली Meerut-expressway पर प्रवेश करते हैं तो सराय काले खां तक ₹95, इंदिरापुरम तक ₹50, डूडाहेड़ा तक ₹30 ,डासना तक ₹15 भोजपुर तक ₹25 और मेरठ तक ₹45 टोल देना होगा. Expressway lane पर दोपहिया, तिपहिया या धीमी गति से चलने वाले वाहन प्रतिबंधित हैं।