Corona – उत्तराखंड में इस इलाके को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, विदेशी नागरिक मिला है corona positive

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे corona के मामले बड़ी चिंता का सबब बने हुए हैं। इसके साथ ही विदेश से आए यात्री भी प्रशासन और…

Corona continues to wreak havoc in India

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे corona के मामले बड़ी चिंता का सबब बने हुए हैं। इसके साथ ही विदेश से आए यात्री भी प्रशासन और सरकार की चिंताएं बढ़ा रहे है। इसी बीच आज haridwar जिले में यमन से आए एक यात्री के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। यह यात्री एक होटल में रुका हुआ था। प्रशासन ने अब उस होटल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया चलिए जानते हैं कौन सा है यह होटल।

PM modi के काफिले में शामिल हुई ये 12 करोड़ की new car, खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश

Haridwar के भगवानपुर के किशनपुर गांव के पास के एक hotel में एक Yaman देश का एक यात्री ठहरा हुआ था। जब जिलाधिकारी को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने उक्त व्यक्ति की corona testing के आदेश दिए। जब युवक की जांच की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति corona positive है। इसकी खबर मिलते ही होटल और आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया।

जलवायु परिवर्तन से पनपी घटनाओं में 2021 में दुनिया को हुआ $ 1.5 बिलियन का नुकसान

अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला अधिकारी को दी। इसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल में भेजा और समस्त staff के sample लेने के निर्देश दिए। डीएम ने होमटेल होटल को containment zone बना दिया है। साथ ही युवक के सैंपल की जीनोम सिक्वेंविंग जांच के लिए भेज दिया गया है।