मॉसी – अल्मोडा बस सेवा को शुरू करने की मांग उठाई

अल्मोड़ा। मॉसी-अल्मोडा बस सेवा को पुनः शुरू करने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पाण्डेय ने जिलाधिकारी अल्मोडा से मांग उठाई है। बताया कि…

अल्मोड़ा। मॉसी-अल्मोडा बस सेवा को पुनः शुरू करने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधा पाण्डेय ने जिलाधिकारी अल्मोडा से मांग उठाई है। बताया कि उत्तराखण्ड परिवहन द्वारा स्टाफ की कमी बता कर शटल सेवा को बन्द करने की बात कही है।

Almora- विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा ने किया नाटक ‘अलख’ का प्रस्तुतीकरण

मांगपत्र में कहा गया है कि उत्तराखण्ड परिवहन द्वारा जनता की मांग पर माँसी अल्मोडा जो कि दौलाघट- बग्वालीपोखर-गगास- कफड़ा होते हुये मासी अल्मोडा रोडवेज बस चलती थी इसको विभाग ने स्टाफ की कमी बताते हुए बन्द कर दिया है।

Almora:: पुलिस ने बनाये युवा टूरिस्ट फ्रेंड वाँलिंटियर्स , दिखाएंगे पर्यटकों को राह

इस मार्ग मे वाहनों की बहुत कमी है और गरीब छात्रों के लिये यह जीवन दायनी है। जिला मुख्यालय दूर होने के कारण कई लोगों का आना जाना रहता है लेकिन विभाग उसको बार-बार बन्द कर देता है जिस हेतु जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पूर्व में भी अल्मोडा रोडवेज डिपो को सख्त निर्देश दिये गये थे कि इस बस को बन्द ना किया जाय लेकिन इसको पुनः बन्द कर दिया गया है।