Goldan temple video : स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोप में युवक की हत्या, देखिए वीडियो

Goldan temple video : punjab के अमृतसर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां Goldan temple में एक युवक ने आज कथित…

youth murdered guru granth goldan temple

Goldan temple video : punjab के अमृतसर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां Goldan temple में एक युवक ने आज कथित तौर पर गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की। इस शख्स का एक video viral भी हो रही है। चलिए पहले पूरा मामला समझते है फिर वीडियो दिखाते है।


खबरों के अनुसार आज amritsar के goldan temple में एक 24 से 25 साल के युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। punjab police द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार आज जब रहरास पाठ शाम को किया जाने वाला गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ हो रहा था, तभी एक युवक ने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को पकड़ने का प्रयास किया। जिस वजह से वह मौजूत संगत नाराज हो गयी और उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस घटना के बाद युवक की मृत्यु हो गयी।

Goldan temple – देखिए वीडियो

Alleged sacrilege incident at Golden Temple this evening during Rehraas Sahib. Man jumped over fence near parkash asthan of Guru Granth Sahib.
Video courtesy -Rozana Spokesman
#Amritsar pic.twitter.com/2Xi9S0PrhS— Arshdeep (@arsh_kaur7) December 18, 2021


पंजाब पुलिस ने इस घटना के बाद लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की। amritsar के DGP का कहना है कि घटना के बाद युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि मामले की जांच की जा रही है।