Bageshwar- जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा किया गया यह‌ सराहनीय कार्य

बागेश्वर। 18 दिसम्बर, 2021- असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को राहत सामाग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालय/वृद्धाश्राम में…

IMG 20211218 WA0001

बागेश्वर। 18 दिसम्बर, 2021- असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को राहत सामाग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालय/वृद्धाश्राम में कंबल /हाईजीन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी विनीत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद में जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा लगातार बेहतर ढंग से गरीब एवं असहाय लोगो के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रांस सोसायटी द्वारा कोविड संक्रमण के दौरान गांव-गांव जाकर गरीब व्यक्तियों में मॉस्क, सेनेटाईजर व राशन वितरण का कार्य किया गया जो कि एक सराहनीय कार्य है, इन्हीं कार्यो के लिए प्रदेश में जनपद बागेश्वर रेडक्रास सोसायटी प्रथम स्थान पर रहते हुए पुरस्कार प्राप्त किया है।

उन्होंने सोसायटी के सदस्यों से आगे भी इसी लगन एवं उत्साह के साथ कार्य करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने वद्धाश्रम में रह रहें वृद्धों/बच्चों को कंबल, हाइजिन किट व स्वेटर वितरित किये गयें। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दियें कि आश्रम पद्धति विद्यालय एवं वृद्धाश्रम में रह रहें बच्चों एवं वृद्धों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वह निरंतर निरीक्षण भी करते रहें, यदि किसी भी प्रकार की समस्या एवं मांग है तो उसके लिए धनराशि उपलब्ध करायी जोयगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालय मे हॉट एवं कूल वाटर सिस्टम लगाने के लिए शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों एवं बृद्धों को आगामी नव वर्ष की बधाई दी।

इस अवसर पर चेयरमैन रेडक्रॉस सोसायटी संजय शाह जगाती ने कार्यक्रम में उपस्थित होने पर जिलाधिकारी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा हर क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है, तथा असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोडने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में रेडक्रॉस सोसायटी बेहतर ढंग से कार्य कर रही है, तथा जिसम प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने के लिए पुरस्कृत किया गया है, तथा आगे भी इसी दिशा में रेसक्रॉस सोसायटी द्वारा कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगो में कंबल एवं अन्य जरूरत की चीजों का वितरण किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, किशन सिह मलडा, अध्यक्ष व्यापार मंडल हरीश सोनी, आतिर तिवारी, वायस चेयरमैन इन्द्र सिंह फस्र्वाण, सदस्य प्रदेश कमेटी दीपक पाठक, उमेश जोशी,शंकर टम्टा, ललित मोहन जोशी, कन्हैया वर्मा, मोहिउद्दीन अहमद, डीएल वर्मा, डॉ0 कैलाश चंदोला आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सचिव रेडक्रॉस सोसयटी आलोक पांडे द्वारा किया गया।