Uttarakhand police में होने जा रही है बम्पर भर्तियां,इतने पदों पर होंगी भर्ती

Uttarakhnad police jobs : Uttarakhand में युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य में जो युवा लंबे समय से uttarakhnad police में…

This government institute in Almora is recruiting

Uttarakhnad police jobs : Uttarakhand में युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राज्य में जो युवा लंबे समय से uttarakhnad police में भर्ती होने का सपना देख रहे है उनके लिए Uttarakhnad Government ने नए साल से पहले उपहार स्वरूप police bharti कराने का फैसला लिया है। चलिये जानते है कितने पदों ओर होंगी भर्तियां।

Jobs- एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोडा ने इन पदों हेतु मांगे आवेदन

Almora- व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोरा को पितृ शोक

उत्तराखंड में उत्तराखंड DGP ऑफिस को जारी किए गए पत्र में शासन ने Uttarakhnad police में आरक्षी संवर्ग के कुल 1521 पदों एवं उपनिरीक्षक/दरोगाओं के अतिरिक्त 197 पदों पर भर्तियां कराने को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि Uttarakhnad में युवा लंबे समय के Uttarakhnad जॉब को लेकर वो आंदोलन भी कर चुके है और अब जब Uttarakhnad Government ने police में भर्ती कराने का रास्ता साफ कर दिया है तो अब सभी युवाओं ने चैन की सांस जरूर ली होगी। जल्द ही विभाग के द्वारा Uttarakhnad police jobs notification भी जारी कर दिया जाएगा।