Bageshwar- राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली (खेल मैदान) में आज बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

बागेश्वर। 17 दिसंबर, 2021- जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से सरकार…

IMG 20211217 WA0001

बागेश्वर। 17 दिसंबर, 2021- जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण की समस्याओं का समाधान उन्हीं के क्षेत्र में करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जिला प्रशासन की ओर से आज राजकीय इंटर कॉलेज देवतोली (खेल मैदान) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजित किया गया।

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस मौके पर ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सडक, स्वास्थ आदि की कुल 21 शिकायतें दर्ज करायी, जिनमें अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव, क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल सहित अन्य जनप्रतिनधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बहुउद्देशीय शिविर विभिन्न विभागो द्वारा अपने-अपने विभागों की विकास योजनाओ से संबंधित स्टॉल भी लगायें गयें।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि ने कहा कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओ के समाधान एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी उपलब्ध करायी गयी, जो जिला प्रशासन का सराहनी प्रयास है।

बहुउद्देशीय शिविर में अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने कहा कि जनता की शिकायतों को मौके पर निस्तारित करना शिविर का उद्देश्य है। उन्होने सभी अधिकारियों से शिविर में आई शिकायतों का त्वरित निदान करने को कहा। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी ने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों रह रहे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरो आयोजन से जहां एक ओर क्षेत्र के लोगो की समय एवं पैसे की बचत होती है तथा उनकी समस्याओं की समाधान भी उन्हीं के क्षेत्र में आसानी से हो पाता है।

उन्होने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पंजीकृत शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द अनिवार्य रूप किया जाय इसमें किसी भी प्रकार का विलंब न होने पाये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उनके अधीन संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।

बहुउद्देशीय शिविर में लगाये गयें स्टॉलों के माध्यम से अलग-अलग विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओ की जानकारी दी गयी, जिसमें स्वास्थ विभाग द्वारा 04 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही उद्योग विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को जानकारी दी गयी, होम्योपैथिक विभाग द्वारा 34, स्वास्थ विभाग द्वारा 11, पर्यटन विभाग द्वारा 18, समाज कल्याण विभाग द्वारा 11 लोगो को विभागीय जानकारी दी गयी,, बाल विकास विभाग द्वारा 38, जिला उद्यान विभाग द्वारा 29, जिला पूर्ति विभाग द्वारा 15 लोगो का जानकारी तथा 05 फार्म जमा, सैनिक द्वारा 10, पशुपालन द्वारा 11 लोगो को विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कमल पंत सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी द्वारा किया गया।