Almora: गुरड़ाबांज महाविद्यालय में भी मनाया गया स्पर्श गंगा अभियान

अल्मोड़ा, 17 दिसंबर 2021- स्पर्श गंगा अभियान के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबांज में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय…

IMG 20211217 WA0012

अल्मोड़ा, 17 दिसंबर 2021- स्पर्श गंगा अभियान के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय गुरुड़ाबांज में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया । प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि -‘ नदिया मानव जीवन का अहम हिस्सा हैं’। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी जसवीर सिंह ने ‘स्पर्श गंगा दिवस ‘आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बताते हुए प्राकृतिक जल धाराओं गाढ़- गधेरों ,तालाबों की स्वच्छता , निर्मलता ,पावनता व स्वच्छ जल के महत्व को बताया।

तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में स्वयंसेवी ज्योति व किरन ने मां गंगा की निर्मलता व पावनता के विषय में कविता का गायन भी किया। जिसके जरिए गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने इस अभियान के तहत गांव में जन जागरूकता रैली भी निकाली तथा महाविद्यालय के निकटवर्ती गांव शाहकंडे में जाकर वहां के प्राकृतिक जल स्रोत व नोलो की सफाई कर वहां के पानी को पीने योग्य बनाया। तथा स्वंयसेवियो ने नदियों एवं जल स्रोतों को साफ स्वच्छ रखने एवं जल संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वंयसेवकों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम अवतार सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी जसवीर सिंह वरिष्ठ प्रा अध्यापक डॉ मनोज कुमार भोज, डॉ राजीव कुमार सक्सेना श्री देवेंद्र कुमार , श्री हिमांशु पंत तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।