चम्पावत में नोटरी के 2 पद है खाली, ऐसे कर सकते है आवेदन

चंपावत, 17 दिसम्बर 2021 चंपावत जिला मुख्यालय के लिये 1 और 1 और लोहाघाट के लिये 1 पद पर नोटरी के पद खाली हैं। मुख्य…

job

चंपावत, 17 दिसम्बर 2021

चंपावत जिला मुख्यालय के लिये 1 और 1 और लोहाघाट के लिये 1 पद पर नोटरी के पद खाली हैं। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जजशिप महेंद्र सिंह राणा ने बताया इन पदो के लिये संबंधित तहसील में प्रैक्टिस एवं निवास करने वाले इच्छुक अधिवक्ता व अन्य कोई अर्ह व्यक्ति, जो नोटरी नियमावली 1956 के नियम 3 के अनुसार अर्हता रखते हो आवेदन कर सकते हैं। बताया कि नोटरी नियामवली 1956 के नियम 4 के उपनियम 2 तथा 3 की प्रक्रिया के अनुसार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Almora: पेंशनर्स ने न्यायालय के फैसले पर जताई खुशी


आवेदन पत्र उचित प्रारूप में एवं नोटरी नियमावली 1956 के अंतर्गत उक्त उल्लिखित नियमों के भरकर 5 जनवरी 2022 तक तक प्रशासनिक कार्यालय जजशिप चंपावत में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। बताया इसके बारे में कोई भी जानकारी प्रशासनिक कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से प्राप्त की जा सकती हैं।