अल्मोड़ा:- संयुक्त कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति से जुड़े कर्मचारियों व शिक्षकों ने सरकार पर कर्मचारियों की मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए 31 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहने का एलान किया है | कर्मचारियों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारी वर्ग के हितों पर कुठाराघात करने वाली किसी भी राजनीतिक दल की सरकार उत्तराखंड में अब राज नहीं कर पाएगी क्योंकि बहुत लंबे समय से मात्र आश्वासनों पर छले जा रहे कर्मचारी ने सचिवालय संवर्ग के अधिकारियों के साथ प्रदेश भर में एक मंच तैयार कर सरकार के एकाधिकार को तोड़ने का फैसला कर लिया है | संयोजक पंकज कांडपाल ने कहा कि कर्मचारियों को पूर्ववर्ती राज्य उत्तराखंड में से वर्तमान तक दिए जा रहे लगभग 15 से अधिक भत्तों पर सरकार द्वारा कटौती किया जाना सरकार को महंगा पड़ेगा| कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के अल्मोड़ा जनपद के संयोजक पंकज कुमार कांडपाल ने समस्त संगठनों के पदाधिकारियों से सदस्यों से सरकार की हठधर्मिता के विरोध में एक दिवसीय अवकाश पर जाने हित भी अनुरोध किया है इस संदर्भ में चिंतन सभागार अल्मोड़ा में दिनांक 30 जनवरी को अपराहन 2:00 बजे जनपद के सभी विभागीय संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक औषध की गई है जिसमें प्रत्येक विकासखंड के पदाधिकारी एवं सदस्य भी प्रतिभाग करेंगे जनपद के समस्त कर्मचारियों से श्रीकांत ने एकजुटता से सामूहिक अवकाश पर जाने का अनुरोध किया है ताकि सरकार को उसकी हठधर्मिता का एहसास हो सके यह भी निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार अब भी नहीं खींचती है तो आगामी 4 फरवरी को जनपद के समस्त कर्मचारी अन्य जनपदों के कर्मचारियों के साथ परेड ग्राउंड से सचिवालय तक प्रस्तावित में प्रतिभाग करेंगे|