Aadhaar और Voter ID को लेकर बड़ा अपडेट, यहां पढ़िए क्या पड़ेगा आप पर असर

केंद्र सरकार Aadhar card – Voter Id लिंकिंग के बारे में विचार कर रही है। इसके लिए सरकार एक bill Loksabha और Rajysabha में पेश…

big-updates-on-aadhaar-and-voter-id

केंद्र सरकार Aadhar card – Voter Id लिंकिंग के बारे में विचार कर रही है। इसके लिए सरकार एक bill Loksabha और Rajysabha में पेश करेगी। चलिये जानते है सरकार क्यों aadhar और Voter Id को जोड़ने पर विचार कर रही है। इसके आप पर क्या असर जोड़ेगा, और क्यों इसपर विवाद हो सकता है।

आपको बता दें कि Election commission voter id को aadhar के साथ जोड़ने का प्रयास पहले भी कर चुका है। चुनाव आयोग का कहना है कि इससे fake voter id रखने वालों की पहचान आसानी से हो पाएगी और अलग अलग स्थानों पर अलग अलग वोटर आईडी देने वालों की भी पकड़ा जा सकेगा।

Modi cabinate की बैठक में aadhar voter id link करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है और इसे जल्द संसद में लाया जाएगा। जब साल 2015 ने election commission aadhar और voter id को लिंक करने का प्रस्ताव लाया था।

तब इसे निजता का मामला बताते हुए खूब हंगामा हुआ था जिस वजह से ये काम नही हो पाया था। हालांकि modi government जो बिल लाएगी उसमें इसे अनिवार्य नही किया जाएगा। बल्कि जो लोग स्वेच्छा से इसे लिंक कराना चाहेंगें वो ही कराएंगें।