मुख्यमंत्री धामी कल अल्मोड़ा में

अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2021- प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है।…

cm

अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2021- प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार 17 दिसम्बर, को प्रातः 10ः00 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 11ः00 बजे आईटीबीपी हैलीपैड बिमौला पहुॅचेंगे। 11ः05 बजे आईटीबीपी हैलीपैड बिमौला से प्रस्थान कर 11ः15 बजे हवालबाग में रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेंटर, अल्मोड़ा का उद्घाटन करेंगे।


11ः35 बजे साईकिल रैली का फ्लैग आफ करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 11ः40 बजे रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेंटर अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 11ः45 बजे आजीविका महोत्सव कार्यकम स्थल में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 11ः50 बजे आजीविका महोत्सव में लगाये स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे 11ः55 बजे से 12ः30 बजे तक आजीविका महोत्सव का उद्घाटन एवं सम्बोधन करेंगे।


मुख्यमंत्री 12ः30 बजे आजीविका महोत्सव कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान कर 12ः40 बजे आईटीबीपी हैलीपैड पहुॅचकर टिहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।