क्वारब चौकी के समीप ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, वाहन चालक हुआ मामूली रूप से घायल

गरमपानी: क्वारब चौकी के समीप हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ ट्रांसपोर्ट सामग्री लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर नाली में फस गया।…

truck-crashed-near-qurab-outpost

गरमपानी: क्वारब चौकी के समीप हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ ट्रांसपोर्ट सामग्री लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर नाली में फस गया। दुर्घटना में वाहन चालक चोटिल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ट्रक संख्या uk 04CB0445 ट्रांसपोर्ट सामग्री लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था। क्वारब चौकी के समीप ट्रक पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी नाली में जा फसा। वहीं वाहन चालक रुद्राक्ष बिष्ट पुत्र खड़क सिंह बिष्ट निवासी भवाली चोटिल हो गया।

स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना क्वारब चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्वारब चौकी पुलिस के कांस्टेबल आनंद राणा, प्रेम कुमार व नंदन भाकुनी मौके पर पहुंचे और वाहन चालक को बमुश्किल बाहर निकाल कर निकटवर्ती सीएचसी पहुंचाया।