Cold wave : देश के इन 10 राज्यों में अगले 5 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इतना हो जाएगा तापमान

भारत के कुछ राज्यों में मौसम करवट बदलने जा रहा है और ठंड और अधिक बढ़ने वाली है। मौसन विभाग की माने तो india के…

भारत के कुछ राज्यों में मौसम करवट बदलने जा रहा है और ठंड और अधिक बढ़ने वाली है। मौसन विभाग की माने तो india के कुछ राज्यों में cold wave आने वाली है। जिससे कुछ इलाकों में कोहरा बढ़ेगा तो कही ठंड। चलिये जानते है किन किन राज्यों में cold wave आने जा रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने weather forecast जारी किया है।
देश ये 5 राज्यों में ठंड बढ़ने वाली है।इसमें punjab, harayana, Rajsthan, समेत अलग अलग राज्यों में ठंड बढ़ेगी।मौसम विभाग ने 20 December तक punjab में chandigarh, Rajasthan के उत्तरी इलाकों में 18 से 20 दिसंबर तक cold wave आने की बात कही है।मौसम विभाग की माने तो इन राज्यों के साथ-साथ 16 December और 17 December को सुबह के समय punjab, मेघालय,, Nagaland, Tripura, Mizoram, Manipur में घना कोहरा छाने की संभावना हैं।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले 3 दिन बारिश और snowfall भी हो सकता है। आपको बता दें कि Uttarakhand के पहाड़ी क्षेत्रों में snowfall की चेतावनी पहले ही जारी हो चुकी है। इसके साथ ही अब Himanchal Pradesh, jammu and Kashmir और Ladakh में भी 16 दिसंबर को बारिश के साथ साथ Snowfall की चेतावनी जारी हुई है।