Flipkart big – saving days 2021 mega sale हुआ शुरू, इन premium smartphones पर मिल रही है जबरदस्त डील और ऑफर

Flipkart Big Saving Days 2021: Flipkart की शानदार sale का आगाज आज यानी 16 December से हो गया है, जो 21 December तक चलेगी। इस…

Flipkart

Flipkart Big Saving Days 2021: Flipkart की शानदार sale का आगाज आज यानी 16 December से हो गया है, जो 21 December तक चलेगी। इस sell में ग्राहकों को Xiaomi, Vivo, POCO, Realme और Apple जैसी company के device पर खरीदारी करने पर बंपर discount से लेकर जबरदस्त cashback तक मिलेगा। इसके अलावा latest smarphones पर exchange offer और no cast EMI तक दी जाएंगी। आइए इस खबर में जानते हैं flipcart big saving days sale में उपलब्ध कुछ चुनिंदा handset के बारे में, जिनपर तगड़ी deal दी जा रही हैं।

POCO M3 Pro 5G

Poco M3 pro smartphone


Poco M3 pro smartphone 14,499 रुपये की कीमत पर list है। इस phone की खरीदारी करने पर 1500 रुपये की छूट, SBI की तरफ 10 प्रतिशत का discount और Axis Bank की ओर से पांच प्रतिशत का cashback मिलेगा। साथ ही इस phone पर 13,900 रुपये का exchange offer और 503 रुपये प्रति माह की no caste EMI offer की जा रही है।

OPPO F17 Pro

OPPO F17 Pro smartphone को 19,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस device पर 6000 रुपये का discount और SBI की तरफ से 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। ग्राहक इस phone को no cost EMI पर खरीद पाएंगे। OPPO F 17 pro में 6.43 inch का HD display और 48 megapixel का quad rear camera setup मौजूद है। इसके अलावा smarphones में 4015 एमएएच की battery और मीडियाटेक हेलियो पी95 चिपसेट का support मिलेगा।

realme 8s 5G

Realme 8S smartphone Flipkart big saving days में 19,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस device पर 2000 रुपये का discount मिल रहा है। साथ ही इस phone पर flipcart पे लेटर स्कीम के तहत 100 रुपये की छूट और SBI की ओर से 10 प्रतिशत का discount दिया जाएगा। इसके अलावा phone को exchange और EMI पर खरीदा जा सकता है। Realme 8S smartphone में 6.5 इंच की full Hd screen दी गई है। इसके अलाव users को phone में 64 मेगापिक्सल का triple rear camera setup, 5000 एमएएच की battery और मीडियाटेक का 5जी processor मिलेगा।

iPhone 12

iPhone 12 flipcart की sale में 54,199 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस smarphones पर SBI की तरफ से 10 प्रतिशत का discount दिया जा रहा है। इस device पर पांच प्रतिशत का cashback और 15,450 रुपये तक का exchange offer मिलेगा। इसके अलावा phone पर 2,229 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर की जाएगी। iPhone 12 में retina display है। इसमें ए14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा users को iphone 12 में 12 मेगापिक्सल का selfie camera और 12 मेगापिक्सल का डुअल rear camera setup मिलेगा।