राष्ट्रीय पैरा सीटिंग वालीबॉल में खेलेंगे पिथौरागढ़ के 3 खिलाड़ी

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय पैरा सीटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के 3 खिलाड़ी और 1 प्रशिक्षक उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगें। 10वीं सीनियर पुरूष और महिला राष्ट्रीय पैरा…

News

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय पैरा सीटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के 3 खिलाड़ी और 1 प्रशिक्षक उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगें।


10वीं सीनियर पुरूष और महिला राष्ट्रीय पैरा सीटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता बृहस्पतिवार 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक डॉइज इंडोर स्टेडियम, मालपे, उडड्पी, कर्नाटक में आयोजित हो रही है। जिसमें उत्तराखंड से पैरा सीटिंग वालीबॉल महिला व पुरूष टीम प्रतिभाग कर रही हैं।


जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि प्रतियोगिता में वालीबॉल पुरूष टीम में पिथौरागढ़ से 3 खिलाड़ी रविन्द्र कुमार, लक्ष्मण राम व ललित सिंह मेहता तथा प्रशिक्षक व टीम प्रबन्धक के रूप में सुनील प्रसाद को चयनित किया गया है।


प्रशिक्षक सुनील प्रसाद वर्तमान में सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में जनपद के पैरालम्पिक खिलाड़ियों को वालीबॉल में प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वालीबॉल पैरालम्पिक प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।