अल्मोड़ा : महिला बोली जहां ये विधायक रैली करेगा में वहां धरना दूंगी और उनके खिलाफ प्रचार करूंगी, जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा सीट से विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोमवार को द्वाराहाट विधानसभा में अलग-अलग स्थानों…

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विधानसभा सीट से विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोमवार को द्वाराहाट विधानसभा में अलग-अलग स्थानों पर ‘मम्मी मेरे पापा कौन’ लिखे हुए पोस्टर लगाए गए थे जिसके कारण इलाके में सनसनी फैल गयी थी।

जिस महिला ने जिसने महेश नेगी के उसकी बच्ची के पिता होने की बात कही थी,अब फिर से महेश नेगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महिला ने विधायक महेश नेगी को लेकर कई बड़ी बातें कही है।


महिला ने कहा कि वो न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी। वही आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान वो महेश नेगी के खिलाफ प्रचार करेगी। जहां भी महेश नेगी प्रचार करेंगें वो महिला वह जाकर उनके खिलाफ धरना देगी। इसके साथ ही महिला ने एक बार फिर ये बात दोहराई की विधायक महेश नेगी ही उसके बच्चे के पिता है।

महिला ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर मुकदमा वापस नही लेगी। पुलिस के द्वारा मामले की फाइनल रिपोर्ट लगाने की बात कही गयी थी लेकिन अभी तक उनके पास वो रिपोर्ट नही पहुंची है। महिलन ने सरकार भी आरोप लगाया कि वो विधायक को बचा रही है और इसके लिए उसने पुलिस पर दबाव बनाया था।