अगर खो गया ये 12 अंकों का नंबर, तो नही मिलेगी pension, ऐसे करें दोबारा हासिल

अगर आप इस article को पढ़ रहे है तो किसी न किसी प्रकार से pension का फायदा ले रहे होंगें। आप जानते होंगे कि सभी…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अगर आप इस article को पढ़ रहे है तो किसी न किसी प्रकार से pension का फायदा ले रहे होंगें।

आप जानते होंगे कि सभी pensioners को एक unique number दिया जाता है। जिसे pension payment order कहा जाता है।

इस PPO के आधार पर ही आपको पेंशन मिलती है और अगर गलती से आपका ये नंबर खो गया तो आपके लिए समस्या हो सकती है।

यहां तक कि आपकी पेंशन भी रुक सकती है। ऐसे में अगर आफ EPFO द्वारा बताए गए इन steps को follow करेंगें तो आपका PPO number आपको फिर से वापस मिल जाएगा। चलिये जानते है कैसे आप इस नंबर को फिर से वापस पा सकते है।


अगर आपका PPO number खो गया है तो आपको इसे दोबारा हासिल करने के लिए सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO) की official website- https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना है। यहां आपको online services का section मिलेगा।आपको यहां pensioners portal के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


इसके बाद एक नए पेज में पहुंच जाएंगे। यहां आपको ‘know your ppo no’ पर क्लिक करना है। यहां जो नया पेज खुलेगा उंसमें आपको अपने bank account number या फिर PF number भरना है और सबमिट कर देना है। इसके बाद आपको आपका PPO number स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इस नंबर से आप फिर से अपनी पेंशन ले सकते है।