Uttarakhand – कार खाई में गिरी, एक की मौत, चार घायल

सामान्य रूप से घायल एक व्यक्ति रात में पैदल ही पहुंच गया अपने घर, चुपकोट बैंड-डाकुड़ा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

सामान्य रूप से घायल एक व्यक्ति रात में पैदल ही पहुंच गया अपने घर, चुपकोट बैंड-डाकुड़ा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा


पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर चुपकोट बैंड-डाकुड़ा मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये। घटना सोमवार-मंगलवार की रात करीब बजे हुई।


आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर की रात करीब 2 बजे 108 एबुंलेस प्रभारी को फोन पर हादसे की सूचना मिली। जिसके अनुसार एक अल्टो कार संख्या यूए 05-1595 तहसील पिथौरागढ़ क्षेत्र में चुपकोट बैंड-डाकुड़ा मार्ग पर जमराड़ी गांव के समीप लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।

हादसे की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण, घाट चौकी पुलिस, एसडीआरएफ व 108 सेवा कर्मी राजस्व पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी मिली कि वाहन में कुल 5 लोग सवार थे।

रेस्क्यू टीम ने घायल 4 लोगों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा गया, जहां उपचार के दौरान दीपक सिंह रावत उम्र 28 वर्श पुत्र ांकर सिंह रावत ग्राम चमना, बास्ते, तहसील पिथौरागढ़ की मौत हो गई।


अस्पताल में घायल प्रकाश उम्र 26 वर्ष पुत्र कुन्डल चंद ग्राम कौल चिंगरी तहसील पिथौरागढ़, पंकज सौन 23 साल पुत्र होशियार सिंह ग्राम कौल सल्ला पिथौरागढ़, आोक नाथ 21 साल पुत्र राजेंद्र नाथ ग्राम चैतोलीखेत, बास्ते पिथौरागढ़ का उपचार चल रहा है।


वहीं रेस्क्यू टीम को वाहन सवार 5वां व्यक्ति घटनास्थल और आसपास नहीं मिला तो प्रारंभिक सूचना में उसके लापता होने की जानकारी सामने आई।

बाद में पता चला कि वह व्यक्ति दीपक कुमार 32 साल पुत्र नैन राम निवासी ग्राम तड़ेमियां तोक रौतगड़ा पिथौरागढ़ दुर्घटना के बाद पैदल ही रात में अपने घर पहुंच गया। पुलिस के अनुसार उसके पैर में हल्की चोट आई है और वह सामान्य है।