LIC ने लॉच की Dhan Rekha नाम से बेहतरीन scheme, ये होंगें इसके फायदे

भारत की सबसे बड़ी Life insurance company , LIC ने एक और बेहतरीन scheme लांच की है। इस स्कीम का नाम Dhan Rekha scheme रखा…

Now you'll get all the updates of the LIC policy on your phone

भारत की सबसे बड़ी Life insurance company , LIC ने एक और बेहतरीन scheme लांच की है। इस स्कीम का नाम Dhan Rekha scheme रखा गया है। Life Insurance co-operation of India द्वारा लायी गयी ये स्कीम कई मायनों में खास है। इसमें आपको poliy के बुनियादी बीमित राशि का कुछ हिस्सा तय समय पर मिलता रहता है। ये ammount आपको survival benefits के रूप में दिया जाता है। यह यह नॉन लिंक्ड, मनी बैक प्लान है।

जब यह policy mature हो जाएगी तो तब आपको बिना किसी कटौती के पूरी रकम लौटा दी जाएंगी। चलिये इसके कुछ और benifits जानते है। इस policy में महिलाओं के लिए खास premium दरें रखी गयी है। इसके साथ ही इस policy की खास बात ये भी है कि इसमें Third gender के लिए भी प्रावधान किए गए है।

LIC की इस Dhan Rekha Scheme के तहत minimum 2 लाख रुपये की बीमित राशि हो सकती है वही अगर बात करे maximum सम एश्योर्ड की तो उसकी कोई limit नही है। LIC की इस scheme के तहत death benifit भी दिया गया है। अगर policy mature होने से पहले अगर किसी policy धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को वित्तीय मदद भी मुहैय्या कराई जाएगी।

इस स्कीम के तहत single premium death sum अस्योर्ड के लिए मूल बीमित राशि और गारंटीड एडिशन का 125 फीसदी है। चलिये अब जानते है कौन कौन इस policy को खरीद सकता है। LIC की इस Dhan Rekha scheme के तहत जो जिनकी उम्र 90 दिन से लेकर 8 साल तक के बच्चों के साथ अधिकतम 35 से लेकर 55 साल तक के व्यक्ति का बीमा कराया जा सकता है।

ध्यान दें मृत्यु के बाद 5 साल की अवधि में लाभ प्राप्त होंगें। वही single premium यह limited premium की भुगतान शर्तें 10 वर्ष, 15 वर्ष, 20 वर्ष,30 वर्ष और 40 वर्ष है।

एलआईसी धन रेखा के लाभ

20 साल की पॉलिसी – 10वें और 15वें साल के अंत में सम एश्योर्ड का 10%। 20 वें वर्ष में, 6 वें वर्ष से 20 वें वर्ष तक 50 रुपये प्रति 1,000 बीमा राशि पर सम एश्योर्ड + गारंटीड एडीशन दिया गया है। जबकि 1 से 5 वें वर्ष के लिए कोई गारंटीड एडीशन नही दिया जायेगा।

30 साल की पॉलिसी में यह मिलेंगे लाभ

पालिसी वर्ष 15वें, 20वें और 25वें वर्ष के अंत में सम एश्योर्ड का 15% धनराशि मिलेगी। वही 30वें वर्ष पर, 6 से 20 वर्ष तक बीमित राशि + 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि पर अतिरिक्त गारंटी दी जायेगी। 21वें से 30वें वर्ष तक, 55 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड पर गांरटीड सम एश्योर्ड दिया गया है।

40 साल की पॉलिसी में 20वें, 25वें, 30वें और 35वें साल के अंत में सम एश्योर्ड की 20% धनराशि दी जाएगी। 40वें वर्ष में, 6 से 20 वर्ष तक बीमित राशि + 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये की बीमा राशि दी जायेगी है। 21वें से 30वें वर्ष तक, 55 रुपये प्रति 1,000 सम एश्योर्ड पर गांरटीड सम एश्योर्ड की व्यवस्था की गयी है। दिया गया है। वही 31 से 40 वर्षों की अवधि के लिए, गारंटीड सम एश्योर्ड 5 रूपये प्रति हजार बढ़कर 60 रुपये प्रति 1000 सम एश्योर्ड दिया जाएगा।