मनकोटी अध्यक्ष राघव पंत और आर पी पाण्डे बने उपाध्यक्ष

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन की जिला इकाई का गठन अल्मोड़ा। यहा आयोजित एक बैठक में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन की बैठक में बीएस मनकोटी को…

chemist association ki baithak


कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन की जिला इकाई का गठन


अल्मोड़ा। यहा आयोजित एक बैठक में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसियेशन की बैठक में बीएस मनकोटी को जिलाध्यक्ष चुना गया। संगठन की बागेश्वर इकाई के गोकुल जोशी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। अल्मोड़ा और रानीखेत इकाई की संयुक्त बैठक में सर्व सहमति से अल्मोड़ा के बीएस मनकोटी को जिलाध्यक्ष, अल्मोड़ा के राघव पंत और रानीखेत के आरपी पाण्डे को उपाध्यक्ष, अल्मोड़ा के प्रमोद कुमार जोशी को ​जिला महामंत्री ​की जिम्मेदारी दी गई। रानीखेत के कस्तूरी लाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। ललित मोहन भट्ट को चैयरमैन की जिम्मेदारी दी गई। अल्मोड़ा के भुवन चन्द गुरूरानी और रानीखेत के पं​कज सती को उपसचिव चुना गया। इस मौके पर सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और समस्याओं के ​हल ​करने के लिये अपने प्रयास करने की बात कही। सभी पदाधिकारियों ने नगर में स्वच्छ वातावरण निर्मित करने की बात भी कही। बैठक में गिरीश उप्रेती, आशीष वर्मा, चंदन मेर, हरीश नैनवाल, मदन हरड़िया, डॉ बीसी जोशी, दीप डालाकोटी आदि मौजूद रहे।