Almora – यहां रात में अराजक तत्वों ने कर दी की वाहनो में तोड़फोड़

यहां रात अराजक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर कई वाहनो के शीशे तोड़ डाले। बताया जा रहा है कम से कम 9 वाहनो को…

Here-at-night-anarchic-elements-ransacked-vehicles

यहां रात अराजक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर कई वाहनो के शीशे तोड़ डाले। बताया जा रहा है कम से कम 9 वाहनो को नुकसान पहुंचाया गया हैं।

जल संस्थान में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत मंजुल मेहता यहां लिंक रोड में पोस्ट आफिस कॉलोनी के पास किराये में रहते हैं। उन्होने अपनी कार लिंक रोड में बनी खुली पार्किग में पार्क की थी।

34

विगत रात्रि यानि 13 दिसंबर की रात्रि दस बजे के आसपास वह अपने कुत्ते को घुमाने के लिये बाहर निकले तो देखा कि लिंक रोड में बनी पार्किग में खड़ी उनकी कार तोड़फोड़ की हुई थी, उनकी कार के साथ वहां पार्क किये गये वाहनों में तोड़फोड़ की गयी थी।


इसके बाद उन्होंने कोतवाली जाकर इसकी तहरीर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। सहायक अभियंता मेहता ने बताया कि कम से कम 9 वाहनो में तोड़फोड़ की गयी है।