दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal का उत्तराखंड दौरा आज

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं।वह आज तराई के काशीपुर आएंगे। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के cm…

Uttarakhand-tour-Arvind-Kejriwal-will-do-road-show-in-Haridwar-today-can-make-many-big-announcements-

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं।वह आज तराई के काशीपुर आएंगे। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के cm Arvind Kejriwal आज महिलाओ को लेकर अहम वायदा कर सकते हैं। चुनाव के लिहाज से Arvind Kejriwal के इस दौरे को अहम माना जा रहा हैं।

माना जा रहा हैं कि पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड में भी महिलाओं के लिए Arvind
Kejriwal वायदा कर सकते है। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य में आ रहे है। यह उनका पांचवा उत्तराखण्ड दौरा है।