देघाट में शिक्षकों की शानदार ‘पहल’ महंगी कोचिंग करने में असमर्थ बच्चों के लिए आयोजित की गई तैयारी परीक्षा

अल्मोड़ा:- पहल द्वारा रविवार को 11:30 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलना (देघाट) में नवोदय विद्यालयों में प्रवेश हेतु एक क्रैस कोर्स परीक्षा का आयोजन किया गया।…

IMG 20190127 WA0045

अल्मोड़ा:- पहल द्वारा रविवार को 11:30 राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलना (देघाट) में नवोदय विद्यालयों में प्रवेश हेतु एक क्रैस कोर्स परीक्षा का आयोजन किया गया। शिक्षा क्षेत्र में गुणवता बढाने एवं नवोदय विद्यालयों में छात्र छात्राओं के चयन को लेकर पहल लगातार काम कर रही है । अपने बहुत छोेटे प्रयासों में पहल निरतंर हर वर्ष क्रैस कोर्स के द्वारा परीक्षा ले कर उन बच्चों का स्तर जांच कर उन्हें कुछ मार्गदर्शन प्रदान कर एवं सहायता प्रदान कर ( कुछ साहित्य व कापी) मदद करती है।
पहल इन छात्र छात्राओं को प्रेरित कर आगामी परीक्षा के लिए तैयारी में मदद करने के अपने प्रयास में अनोखा पहल कर रही है । आने वाले समय में इस प्रवेश परीक्षा के लिए और भी अधिक प्रयास करने का विचार संस्था कर रही है । पहल का मानना रहा है सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में भी इस प्रकार के आयोजन से बहुत सुधार होंगे। इस प्रकार से गरीब व सरकारी स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओं को जो महंगी कोचिंग नहीं कर सकते उन्हें मदद मिलेगी और वे आगे बढ सकेंगे।
इस अवसर पर प्राथमिक और जूनियर स्तर पर नवोदय की परीक्षा देने वाले अनेक छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी, जो बहुत दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे थे।
इस अवसर पर गणेश चन्द्र पाठक , किशोर कुमार , नारायण सिंह मेहरा , दिनेश चन्द्र काण्डपाल , शांति जुयाल, सुरेन्द्र भण्डारी, दीपचंद बलोदी , दिनेश चन्द्र , नवीन जोशी आदि साथी लोग उपस्थित रहे।