Jammu kashmir – श्रीनगर के जेवन इलाके में फायरिंग, 2 जवान शहीद 14 घायल

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। श्रीनगर के पंथा चौक, जेवन इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स की एक बस पर…

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। श्रीनगर के पंथा चौक, जेवन इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स की एक बस पर आज शाम अंधाधुंध फायरिंग करते हुए हमला कर दिया।

इस घटना में 2 जवान शहीद हो चुके हैं जबकि 14 जवान घायल बताए जा रहे हैं। सभी को उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना गया है। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए आतंकवादियो की खोज शुरू कर दी है।