Almora- खांसी बुखार और सांस की बीमारी के इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले लोगों का होगा कोरोना टेस्ट,जिलाधिकारी ने दिये यह निर्देश

अल्मोड़ा 13 दिसम्बर, 2021 Almora की जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड टेस्टिंग व वैक्सीनेशन को एक अभियान चलाकर बढ़ाने के…

इन किसानों के लिए खुशखबरी, PM kisan samman nidhi से मिलेंगें 4000 रुपये, ऐसे देखिए अपना नाम PM kisan samman nidhi के तहत सरकार अभी तक 9 क़िस्त के दो-दो हजार रुपये किसानों के खातों में भेज चुकी है। अब जल्द ही किसानों के खाते में PM kisan samman yojna के तहत 10वीं क़िस्त भी transfer करने की तैयारी हो रही है। इस बात कुछ किसानों की ये क़िस्त की रकम दो गुनी होकर आएगी। चलिये जानते है क्यों और किसको मिलेंगें दो गुने रुपये। किसको मिलेगी दो गुनी रकम PM kisan samman nidhi योजना के तहत government 10वीं क़िस्त किसानों के खाते में डालने जा रही है। लेकिन कुछ kisan ऐसे भी है 9वीं क़िस्त भी नही मिली है। ऐसे में वो किसान जिन्होंने kisan samman yojna के लिए 30 september से पहले पहले apply कर लिया था और उन्हें दोनों क़िस्त एक साथ मिलेंगी और उनके खाते में 2000 रुपये के बजाय 4000 रुपये आएंगे। चलिये अब जानते है कैसे पता करें कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। आपको बता दें कि PM kisan samman nidhi yojna की 10th installment 15 december से पहले-पहले आपके खाते में आने की बात कही जा रही है। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि आप ये check करले की list में आपका नाम है या नही। अगर आप check करना चाहते है कि आपको kissan samman scheme के तहत 10विं क़िस्त मिलेगी या नही। तो आपको नीचे दिए गए steps को follow करें। इसके लिए सबसे पहले आप PM किसान योजना की आधिकारिक website https://pmkisan.gov.in पर जाएं. 2. 2. अब इसके homepage पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा। 3. 3. Farmers Corner section के भीतर Beneficiaries List के option पर click करें। 4. 4.अब आप drop down list से राज्य, जिला, उप जिला, block और गांव को सेलेक्ट करें। 5. 5. इसके बाद आप 'Get Report' पर click करें। 6. 6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी list सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम chcek कर सकते हैं। 7. अपनी किस्‍त का स्‍टेटस check करें 1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले PM किसान की website पर जाएं। 2. 2. अब राइट साइड में Farmers Corner पर click करें‌। 3. 3. इसके बाद आप Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें 4. 4. अब आपके पास नया page खुलेगा 5. 5. यहां आप अपना adhar number, mobile number डालें। 6. 6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी इसी के साथ आपको बता दें कि अगली किस्त यानी 10वीं किस्त 15 December तक आ सकती है।

अल्मोड़ा 13 दिसम्बर, 2021

Almora की जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड टेस्टिंग व वैक्सीनेशन को एक अभियान चलाकर बढ़ाने के निर्देश दे दिये है। जिलाधिकारी ने साथ ही खांसी, बुखार के इलाज के लिये आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट करने के भी निर्देश दिये।

Almora: चीनाखान के कमलेश भी बने सेना में अफसर

कलेक्ट्रेट में आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी ने कोरोना के ओमिक्रान वैरिएन्ट के चलते कोरोना टैस्टिंग बढ़ाने को कहा। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों के कोविड टीकाकरण पर जोर देने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।

Almora:: मासूम से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार


उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बुखार, खॉसी व सांस की तकलीफ से सम्बन्धित बीमारियों का इलाज कराने आ रहे मरीजों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच की जाय इसके लिए उन्होंने पर्ची काउन्टर पर ही टैस्टिंग टीम को तैनात करने के निर्देश दिये।

बधाई Almora निवासी पारस पाण्डे बने सेना में लेफ्टिनेंट


बैठक में जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन में और गति लाने के निर्देश दिये। न्याय पंचायतवार रोस्टर बनाकर उसमें टीमों की तैनाती करने के साथ ही वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने दैनिक रूप से कोविड वैक्सीनेशन व कोरोना टैस्टिंग की रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के अधिकारियों को मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने को कहा। कहा कि उनके संज्ञान में आ रहा है कि मेडिकल कालेज में उपकरण होने के बावजूद उनका संचालन नहीं हो रहा है इस पर उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को उपकरण के लिये जरूरी आवश्यकतायें पूरा करते हुए उनका संचालन करना सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के डा0 सी0पी0 भैसोड़ा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।