Uttarakhand : नौकरी के नाम पर युवती से दरिंदगी, होटल में बुलाकर पिलाई नशीली चाय फिर किया दुष्कर्म

Uttarakhand में महिलाओं के साथ दुष्कर्म खबरें आम हो गयी है।कभी महिलाओं कभी बच्चियों तो कभी लड़कियों के साथ दुष्कर्म का ग्राफ उप्पर चढ़ता जा…

pretext-of-marriage-a-woman-was-raped-for-1-yr

Uttarakhand में महिलाओं के साथ दुष्कर्म खबरें आम हो गयी है।कभी महिलाओं कभी बच्चियों तो कभी लड़कियों के साथ दुष्कर्म का ग्राफ उप्पर चढ़ता जा रहा है । ऐसे ही और एक खबर उत्त्तराखंड के खटीमा से भी सामने आई है जो बेहद ही शर्मनाक है।

Uttarakhnad election 2022 : उत्तराखंड में किसकी बन रही है सरकार, ABP- C voter के सर्वे में आये चौकाने वाले आंकड़े

यहां एक युवती को नौकरी का झांसा देकर आरोपी ने होटल बुलाया और वहां उसे नशीली चाय पिलाई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

Uttarakhand से बड़ी खबर: पीआरओ को हटाने के बाद सरकार ने जारी किए नए निर्देश


दुष्कर्म के बाद युवती ने पुलिस को तहरीर दी कि वो पूर्व मे नानकमत्ता के किच्छा बस में जा रही थी। वही उसकी मुलाकात असलम नाम के युवक से हुई।असलम ने उसे एक अच्छी कंपनी में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और फिर उसका मोबाइल नंबर मांगा। युवती को नौकरी की जरूरत थी इसलिए उसने नंबर दे भी दिया।

युवती के अनुसार खटीमा के रहने वाले असलम ने 10 दिसंबर को युवती को फोन कर सितारगंज बुलाया। वहां उसने युवती को शहर के अंबिका होटल में इंटरव्यू के बहाने बुलाया। युवती से कहा गया कि होटल में कुछ लोग उसका इंटरव्यू लेंगे।


युवती ने आरोप लगाया कि असलम ने उसे नशीली चाय पिलाई जिसके बाद युवती बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह आपत्तिजनक स्थिति में थी। पीड़ित युवती ने खटीमा निवासी असलम पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।