Pithoragarh – भुरमुणी वाटरफॉल में युवाओं ने की रोमांचक रेलिंग

आइस संस्था के आयोजन में दो दर्जन युवाओं ने किया प्रतिभाग पिथौरागढ़। विश्व पर्वत दिवस के अवसर गत शनिवार को साहसिक खेल की अग्रणी संस्था…

Youth did exciting railing in Pithoragarh-Bhurmuni Waterfall

आइस संस्था के आयोजन में दो दर्जन युवाओं ने किया प्रतिभाग

पिथौरागढ़। विश्व पर्वत दिवस के अवसर गत शनिवार को साहसिक खेल की अग्रणी संस्था आइस ने जिला मुख्यालय Pithoragarh के नजदीक भुरमुणी वाटर फॉल में वाटरफॉल रेपलिंग का आयोजन किया। इसमें 23 युवाओं ने प्रतिभाग किया। रेपलिंग के दौरान युवाओं का जोश और रोमांच देखने योग्य था।


रेपलिंग के बाद युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके लिए वाटरफाल रेपलिंग का अनुभव नया था और दैनिक जीवनशैली में नया उत्साह एवं जोश भरने में इस प्रकार की गतिविधियाँ काफी सहायक होती हैं। कहा कि वे भविष्य में भी आइस संस्था के साथ इस प्रकार की गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहेंगे।


साहसिक खेलों की कड़ी में आइस 18 दिसम्बर से 10 दिवसीय शिलारोहण प्रशिक्षण का भी आयोजन कर रही है।


आयोजन को सफल बनाने में नन्दा, हरीश एठानी, शुभम पार्की, पवन कुमार, अभिषेक भण्डारी, कविन्द्र चन्द, राजेन्द्र फर्स्वान व लोकेश पंवार ने सहयोग दिया।