अल्मोड़ा की बेटी ज्योति भट्ट ने हासिल की उपलब्धि, हासिल किये दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक

भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय लखनऊ के 11 वें दीक्षांत समारोह में अल्मोड़ा की बेटी ज्योति को दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक मिले है।…

Almora's daughter Jyoti Bhatt achieved achievement, achieved two gold medals and one bronze medal

भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय लखनऊ के 11 वें दीक्षांत समारोह में अल्मोड़ा की बेटी ज्योति को दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक मिले है। ज्योति भट्ट को मास्टर इन पर्फामिंग आर्टस इन भरतनाटयम डांस में दो स्वर्ण पदक मिले हैं। भरतनाट्यम नृत्य विभाग में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर अल्मोड़ा की ज्योति भट्ट को कुलाधिपति एवं यूपी की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

ज्योति भट्ट को वसन्ति सुब्रमण्यम स्वर्ण पदक, एमपीए भरतनाट्यम, के. मुत्तुकुमारन पिल्लै स्वर्ण पदक एमपीए भरतनाट्यम और पण्डित भातखंडे कांस्य पदक एमपीए भरतनाट्यम से सम्मानित किया गया। ज्योति भट्ट मूल रूप से जागेश्वर के पास ग्राम कटोजिया, पोस्ट चरचालीखान की रहने वाली है। ज्योति ने एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से 10वी की, और जीजीआईसी अल्मोड़ा से 12वी की कक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद स्नातक की डिग्री सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से प्राप्त की। ज्योति ने भातखण्डे संगीत महाविद्यालय अल्मोड़ा से भारतीय शास्त्रीय नृत्य ‘भरतनाट्यम’ में विषारद किया। इसके साथ ही जयश्री कॉलेज अल्मोड़ा से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया।

भरतनाट्यम नृत्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ज्योति ने लखनऊ भातखण्डे में प्रवेश लिया। ज्योति वर्तमान में ज्योति लखनऊ ताज होटल में कार्यरत हैं। ज्योति के पिता हीरा बल्लभ भट्ट उर्फ हरीश चंद्र भट्ट स्वागत के ऊपर रेस्टोरेंट का संचालन करते है और इनकी माता गृहणी हैं।

ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता, गुरुजनों और ईश्वर को दिया है। ज्योति की सफलता पर उनके परिजनों , मित्रों और नगर के सम्भ्रान्त लोगों ने अपनी शुभकामनाएं और बधाईयां प्रेषित की है। ज्योति भट्ट जो राम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति अल्मोड़ा की प्रशिक्षक भी हैं।