बिग ब्रेकिंग- Pm Modi का टविटर अकाउंट हैक, जानिये क्या है मामला

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Pm Modi का एकांउट हैकरो ने हैक ​कर लिया। हैकर्स ने बिटक्वाइन को लेकर ट्वीट किया था ,बाद में इस…

pm modi,s Twitter account was hacked

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Pm Modi का एकांउट हैकरो ने हैक ​कर लिया। हैकर्स ने बिटक्वाइन को लेकर ट्वीट किया था ,बाद में इस अकाउंट को रिस्टोर कर उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। पीएमओ ने इस मामले को ट्विटर के सामने उठाया हैं। बताते चले कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी को 2.34 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

हैकर्स ने यह लिख दिया Pm Modi के ट्विर हैंडल से

pm modis twitter acount hacked


इस बाबत पीएमओ ने ट्वीट किया

,The Twitter handle of PM
@narendramodi
was very briefly compromised. The matter was escalated to Twitter and the account has been immediately secured.

In the brief period that the account was compromised, any Tweet shared must be ignored.’


यहां देखें स्क्रीनशॉट

pm modis twitter acount hacked 1

Pm Modi का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद इसे रिस्टोर कर लिया गया और हैकर्स द्वारा किये गये ट्वीट्स ​डिलीट कर दिए गए। पीएम मोदी के ट्विटर पर 2.34 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Pm Modi का ट्विटर अकाउंट हैक होने की सूचना मिलने के बाद #Hacked हैशटैग ट्रेंड में आ गया था। हैकरों द्वारा किए गए ट्वीट को अब डिलीट तो कर दिया गया है, मगर कुछ यूजरों ने इसके कथित स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं

WhatsApp पर आ रहा है ‘hello mom’ या ‘hello dad’ का मैसेज तो हो जाएं सावधान, बैंक एकाउंट हो सकता है खाली

इस कथित स्क्रीनशॉट में लिखा है कि भारत में बिटक्वाइन को कानूनी तौर पर मान्यता दे दी गयी है। इस कथित स्क्रीनशॉट के अनुसार, ‘भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटक्वाइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 बिटक्वाइन BTC खरीदकर लोगों में बांट रही है।’

Uttarakhand से बड़ी खबर: पीआरओ को हटाने के बाद सरकार ने जारी किए नए निर्देश


श्रीनिवास बीवी ने पूछा सब चंगा सी?

हैकरो द्वारा पीएम मोदी के ​ट्विटर हैंडल से किये गये कथित स्क्रीनशॉट पर चुटकी लेते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने इस कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा, ‘गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?’


पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद लोग ट्विटर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। इससे पूर्व में सितंबर 2020 में भी अज्ञात हैकरो का एक समूह पीएम मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल ऐप को हैक कर चुका हैं।