बड़ी खबर : हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे कैप्टन वरुण सिंह की कैसी है हालत, आया बड़ा अपडेट

8 दिसंबर को एक ऐसा हेलिकॉप्टर हादसा हुआ, जिसने सारे देश को हिला कर रख दिया।इस हादसे में देश ने एक झटके में अपने पहले…

health-update-of-captain-varun-singh

8 दिसंबर को एक ऐसा हेलिकॉप्टर हादसा हुआ, जिसने सारे देश को हिला कर रख दिया।इस हादसे में देश ने एक झटके में अपने पहले CDS general Bipin Rawat ,उनकी पत्नी समेत 11 अन्य वीर सपूतों को खो दिया। इस हादसे में Group captain Varun Singh इकलौते ऐसे जवान है जो जीवित है और इस वक़्त वो बैंगलोर में सेना के कमान अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है।

Breaking : भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आहट,आज फिर हुआ corona विस्फोट, अचानक मिले इतने नए मामले


वरुण सिंह की हालत नाजुक

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के स्वास्थ्य पर मिल रही लेटेस्ट अपडेट के अनुसार उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उनका हाल ही में डायलिसिस हुआ है,हालांकि उनका बीपी अब कंट्रोल में आ गया है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम अस्पताल में मौजूद है।

उत्तराखंड के इन इलाकों में snowfall का अलर्ट जारी, फिर से आएगी cold wave


राजनाथ सिंह ने वरुण सिंह के परिवार से की बात
कैप्टन वरुण सिंह के परिजनों से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बातचीत की। उन्होंने कैप्टन वरुण सिंह के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। राजनाथ सिंह ने वरुण सिंह के परिजनों से कहा सारा देश उनके साथ हैं, परिवार के द्वारा भी वरुण सिंह को मिल रहे इलाज से संतुष्टि जताई गई है।