शव वाहन दुर्घटना अपडेट : 3 घायलों के एयर एंबुलेस से हायर सेंटर ले जाने की तैयारी

लोहाघाट। यहा चंपावत जिले के च्यूरानी लीसा डिपो के पास हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को हायर सेंटर रिफर किया…

लोहाघाट। यहा चंपावत जिले के च्यूरानी लीसा डिपो के पास हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को हायर सेंटर रिफर किया गया है। बताते चले कि चंपावत जिले के मिरतोली बाराकोट से शव को अंतिम संस्कार के लिये रामेश्वर घाट ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रविवार को लगभग दिन के साढ़े बारह बजे लीसा डिपो के पास हुई इस दुर्घटना में व्यापक जन हानि हुई है।
6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में हताहतों की संख्या ज्यादा हो सकती है। खबर लिखे जाने तक गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एयर एंबुलेंस से हल्द्धानी ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

Related Post



http://uttranews.com/2019/01/27/pithoragh-champaewat-motor-marg-par-shav-vahan-durghtnagrast-4-ki-maut/


Related Post

http://uttranews.com/2019/01/27/sahv-vahan-durghatna-marne-walo-ki-sankhya-8-pahuchi/