Umang App: इस ऐप की मदद से घर बैठे निकालें अपने PF का पैसा, जानिए कैसे

सरकारी और गैर-सरकारी हर क्षेत्र में काम करने वाले लगभग सभी लोगों की salary का कुछ हिस्सा PF में जाता है। इसका use लोग अपनी…

With-the-help-of-this-app-take-out-your-PF-money-sitting-at-home-

सरकारी और गैर-सरकारी हर क्षेत्र में काम करने वाले लगभग सभी लोगों की salary का कुछ हिस्सा PF में जाता है। इसका use लोग अपनी नौकरी छोड़ने के बाद या retirement के बाद ये पैसे उनकी जरूरतों में काम आ जाता है। मगर कई बार कुछ emergency situations में लोग अपने PF खाते में से पैसा निकाल लेते हैं। ऐसे में कई बार देखा जाता है कि अपने PF का पैसा भी निकालने के लिए लोगों को काफी ज्यादा परेशानियां होती है। इसलिए आज हम आपको Umang App के बारे में बताएंगे, जिससे आपको PF के पैसों को निकालने में सहायता मिल सकती है। साथ ही इस app की मदद से आप अपने PF का पैसा घर पर ही बैठे-बैठे निकाल सकते हैं।

पैसे निकालने के लिए follow करें ये process:-

Step 1

  • सबसे पहले आप Umang App को download कर लीजिए।
  • इसके बाद इसमें अपना Mobile number डालकर अपना Mpin बना लीजिए।
  • अब अपना Aadhar card link कर लीजिए।

Step 2

  • इसके बाद आप app के सभी सेवाएं विकल्प का चुनाव कीजिए।
  • जहां पर आपको EPFO पर क्लिक करना होगा।

Step 3

  • drop-down menu से रेज क्लेम विकल्प चुनिए।
  • इसके बाद अपना UAN no. डालिए।
  • अब UAN no. भरने के बाद इसको सत्यापित करने के लिए आपके mobile पर एक OTP आएगा।

Step 4

  • इसको भरने के बाद आपका claim register हो जाएगा।
  • अब आपको एक reference number मिलेगा, जिससे आप अपने claim को check और trace कर सकते हैं।