बड़ी खबर : CDS बिपिन रावत की मौत पर सोशल मीडिया पर इस बैंक कर्मचारी ने किया कुछ ऐसा कि हो गई निलंबित

8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश को ऐसी क्षति हुई जो कभी पूरी नही हो सकती। इस हेलीकॉप्टर क्रैश…

admin ajax 4

8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश को ऐसी क्षति हुई जो कभी पूरी नही हो सकती। इस हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के CDS जनरल बिपिन रावत के साथ 12 अन्य लोगों को खो दिया। और अब एक ऐसी बात सामने आ रही है कि एक महिला ने सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर हंसने वाला इमोजी लगा दिया और बैंक ने उसे निलंबित भी करी दिया हैं।


जम्मू कश्मीर बैंक ने महिला कर्मचारी को किया निलंबित


जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर जम्मू कश्मीर बैंक की एक कर्मचारी हंसने वाला इमोजी लगाना महंगा पड़ गया। आफरीन हसन नकास नाम की इस महिला कर्मचारी ने CDS बिपिन रावत की मृत्यु की खबर के नीच हंसने वाला इमोजी डाला था। इस कारण से अब उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई है और बैंक ने उसे निलंबित कर दिया है।


कर्नाटक के सीएम बोले — ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर खुशी मना रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।उन्होने कड़े शब्दों में ऐसे लोगों की निंदा की है और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने पुलिस को ऐसे लोगों की पहचान करने तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।