अब फ्लाइट की तरह इन ट्रेनों में भी होगी ट्रेन होस्टेस, मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं

अगर आपने कभी flight में सफर किया है तो आप जानते होंगे कि वहां लोगों की सुविधा के लिए Air Hostess हैं। लेकिन अब Indian…

these trains will also have train hostesses

अगर आपने कभी flight में सफर किया है तो आप जानते होंगे कि वहां लोगों की सुविधा के लिए Air Hostess हैं। लेकिन अब Indian Railways भी airlines को टक्कर देने की तैयारी में है। बहुत जल्द flights की तर्ज पर ट्रेनों में भी Train Hostess होंगी। इसके अलावा railway train में कई बेहतरीन facilities देने जा रहा है। साथ ही अब ट्रेनों में यात्रियों को घर जैसा खाना मुहैया कराया जाएगा।

Indian railway ने दी यात्रियों को खुशखबरी, अब बिना टिकट कैंसिल किए बदले यात्रा की तारीख, यहां जानिए कैसे


इन ट्रेनों में शुरू होगी ये सुविधा

Media reports के मुताबिक, Indian railway जल्दी ही premium trains में Train Hostess service शुरू करेगा। शुरूआती तौर पर ये service Vande Bharat Express, Gatiman Express और Tejas express जैसी premium trains में मिलेगी। Rajdhani Express और Duranto Express जैसी लंबी दूरी की premium trains में फिलहाल ये service नहीं दी जाएगी।

Nainital breaking- अब फिर भाजपा में शामिल हुए हेम आर्य

पुरुषों को भी बनाया जाएगा Train Hostess

मिली जानकारी के मुताबिक, Train Hostess के तौर पर केवल महिलाओं की भर्ती नहीं होगी, बल्कि इसके लिए पुरुष भी select किए जाएंगे। ये Train Hostess सिर्फ दिन के दौरान ही service देंगे। रात के समय इनकी duty नहीं लगाई जाएगी। Railway के एक अधिकारी के अनुसार, ये Train Hostess उसी तरह प्रोफेशनल होंगे, जैसे विमानों में एयर होस्टेस होते हैं। इसके लिए सभी Train Hostess को railway की ओर से training भी दी जाएगी।

Breaking news : नैनीताल में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने रौद दिए 10 लोग, नशे में था ड्राइवर

कम समय में यात्रा करने वाली ट्रेनों में मिलेगी सुविधा IRCTC के अधिकारी ने बताया कि premium trains में Train Hostess की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर service देना है, जो यात्रियों को बैठने-उतरने में मदद करेंगे और खाने-पीने की चीजें उनकी सीट पर पहुंचाएंगे। अधिकारी ने बताया कि train के एक डिब्बे में Train Hostess के रूप में एक महिला और एक पुरुष की तैनाती करने का प्लान है। जो premium trains 12 से 18 घंटे में अपना सफर पूरा कर लेती हैं, केवल उन्हीं ट्रेनों में ही Train Hostess की तैनाती की जाएगी।