सोमनाथ महादेव मन्दिर में शिवमहापुराण शुरू

शंकर गोस्वामी सोमेश्वर। यहा सोमनाथ महादेव मंदिर में शिवमहापुराण ज्ञान कथा आज से शुरू हो गई है। कलश यात्रा के साथ इसका भव्य शुभारम्भ किया…

IMG 20190127 WA0002 1

शंकर गोस्वामी

सोमेश्वर। यहा सोमनाथ महादेव मंदिर में शिवमहापुराण ज्ञान कथा आज से शुरू हो गई है। कलश यात्रा के साथ इसका भव्य शुभारम्भ किया गया। ।
कलश यात्रा में बौरारो घाटी के दर्जनों गाँवो की सैकड़ो महिलाओ ने प्रतिभाग किया।
प्रातः 10 बजे सोमनाथ महादेव मन्दिर से जनार्दन तिवाड़ी के व्यासत्व में मुख्य पण्डित गणेश तिवाड़ी और कैलाश चन्द्र तिवाड़ी के साथ मुख्य यजमान रमेश सिंह बोरा ने पुस्तक के साथ नगर भृमण किया।
सभी भक्तजनों ने सोमनाथ महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकालकर ब्रह्मकपाली धारे से अपने-अपने कलशों में जल भरा। इसके बाद कलश को लेकर डोलबगड स्थित श्री काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। श्री भूमिया मन्दिर में जल चढाने के बाद उसके बाद सभी भक्तजनों ने सोमनाथ महादेव मंदिर में पहुँचकर श्री सोमनाथ महादेव मन्दिर में जल अर्पित किया। इस मौके पर महिलाओं ने भजन-कीर्तनों से बौरारोघाटी को भक्तिमयी कर दिया है।