uttarakhand – यहां दो वाहनों में हुई जोरदार भिड़न्त, एयर बैग ने बचाई जिंदगियां

हिमानी बोहरा गरमपानी, 09 दिसंबर 2021- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में गरमपानी के समीप बरेली से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक स्विफ्ट तथा अल्मोड़ा…

fierce-collision-two-vehicles-air-bags-saved-lives-

हिमानी बोहरा


गरमपानी, 09 दिसंबर 2021- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में गरमपानी के समीप बरेली से अल्मोड़ा की तरफ जा रही एक स्विफ्ट तथा अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रहे एक ट्रक की आपस में जोरदार भिड़न्त हो गयी।


गनीमत रही कि भिड़न्त के बाद कार सड़क किनारे लगे पैराफिट पर जा टकरायी और नदी में जाने से बाल बाल बच गई, वही भिडन्त के बाद कार के सभी एयर बेग खुल गए जिससे कार में सवार 4 लोग बाल बल बच गए ।


जानकारी के अनुसार बरेली से एक शादी समारोह से अपने घर को जा रहे 4 लोग जैसे ही गरमपानी के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी जोरदार भिडन्त हो गयी, दुर्घटना में सवार 4 लोग बाल बाल बचे और घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। वहीं सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी गई।


घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी से प्रयाश जोशी तथा राजेन्द्र सती मोके पर पहुँचे तथा वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग से किनारे कर बामुश्किल जाम को खुलवाया गया ।