लाइसेंसी हथियार 3 दिन में जमा करे, नही तो होगी कार्रवाही

पिथौरागढ़। पुलिस ने जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों को 3 दिन के अन्दर अपने शस्त्र जमा करने को कहा है। पुलिस ने आगामी विधानसभा…

पिथौरागढ़। पुलिस ने जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों को 3 दिन के अन्दर अपने शस्त्र जमा करने को कहा है। पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त शस्त्र लाइसेंस धारकों से यह अपील करते हुए शस्त्रों को 3 दिन में सम्बन्धित थाना-सदर मालखाने में जमा करवा लें ।


पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस सन्दर्भ में सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारकों के लाइसेंसी शस्त्रों को तय अवधि में जमा करवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यदि इसके पश्चात भी किसी व्यक्ति ने अपना लाइसेंसी हथियार जमा नहीं किया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।