मरने से पहले सीडीएस बिपिन रावत ने एक शख्स से मांगा था पानी, चश्मदीद ने बताई ये बात

बीते दिन Tamil Nadu के नीलगिरी के पास सेना का विमान crash हुआ। जिसमें CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की जान…

Video of CDS General Bipin Rawat recorded on December 7

बीते दिन Tamil Nadu के नीलगिरी के पास सेना का विमान crash हुआ। जिसमें CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की जान चली गई। आपको बता दें कि घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी शिवकुमार ने उस पल के बारे में बताया। शिवकुमार एक ठेकेदार हैं और जब helicopter बुधवार को दोपहर नीलगिरी में कुन्नूर के पास गिरा, उन्होंने बताया कि उनका भाई चाय बागान में काम करता है वह उनसे मिलने जा रहे थे। आपको बता दें कि शिवकुमार का यह दावा है कि उन्होंने वायु सेना के helicopter को गिरते और आग की लपटों में फूटते देखा है। उनके साथ अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे। एक private channel को बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने 3 लोगों को गिरते देखा और उनमें एक आदमी जीवित था। उस जीवित आदमी ने पानी मांगा। इसके आगे उन्होंने बताया कि हमने उसे चादर में खींचा और उसके बाद बचाव दल के लोग ले गए। शिव कुमार कहते हैं कि 3 घंटे बाद किसी ने उन्हें chief of defence staff की एक photo दिखाई और बताया कि जिस व्यक्ति से उन्होंने बात की वह general Bipin Rawat थे।

इस आदमी ने देश के लिए इतना कुछ किया और उन्हें पानी भी नहीं दे पाए- चश्मदीद

शिव कुमार की आंखों से आंसू आ गए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि इस आदमी ने देश के लिए इतना कुछ किया और मैं उन्हें पानी तक नहीं दे पाया। यह सारी बातें सोच कर मैं पूरी रात सो नहीं पाया। आपको बता दें कि कथित तौर पर hospital ले जाते समय जनरल बिपिन रावत की मौत हुई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।