Almora- एसएसजे विश्वविद्यालय में बीएड की प्रवेश प्रक्रिया हुई स्थगित, आज से शुरू होने थे प्रवेश

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा- 2021 के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के आज से विभिन्न परिसरों एवं राजकीय महाविद्यालयों…

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा- 2021 के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के आज से विभिन्न परिसरों एवं राजकीय महाविद्यालयों में होने वाले प्रवेशों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार परीक्षा परिणाम/ सीट आवंटन में संशोधित कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है।

बताते चलें कि बीते दिनों सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत जनपद के विभिन्न राजकीय महाविद्यालय आवंटित कर दिए गए थे जिसे बाद आज 9 दिसंबर 2021 से प्रवेश दिए जाने थे।

अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट- https://www.ssju.ac.in/news/wLJ3XMRruSqHJUfnkR7W देखी जा सकती है।