बड़ी खबर : omicron को लेकर अब WHO ने कही यह बात ,पढ़े पूरी खबर

Corona के नए वेरिएंट omicron को लेकर कई अलग-अलग प्रकार की बातें सामने आ रही है। जहां एक और इसे एक बहुत अधिक संक्रामक माना…

uttarakhand-government-instructions-omicron--

Corona के नए वेरिएंट omicron को लेकर कई अलग-अलग प्रकार की बातें सामने आ रही है। जहां एक और इसे एक बहुत अधिक संक्रामक माना जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इसे सुपरमाइल्ड भी बताया जा रहा है। इसी बीच एक और ऐसी ही बात डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी ने भी कही है, जो थोड़ा राहत देने वाली है


वैक्सीन है कारगर : WHO अधिकारी


AFP के साथ एक साक्षात्कार के दौरान WHO के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रेयान ने बताया कि, “अभी इस बात की कोई वजह नहीं है, जिससे अंदाजा लगाया जाए की omicron इससे पहले आ चुके अन्य कोरोनावायरस वेरिएंट से अधिक तीव्र है या मौजूदा वैक्सीन इस पर असरदार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास उच्च क्षमता उच्च क्षमता की कोरोना वैक्सीन मौजूद है,जिन्होंने कोरोना के विभिन्न स्वरूप ऊपर बेहतरीन काम किया है और यह omicron पर काम नहीं करेंगे, इस बात के कोई सबूत नहीं है।


अभी भी अध्ययन की जरूरत


रेयान ने ये भी कहा कि कोरोना के omicron वेरिएंट पर अभी भी अधिक अध्ययन करने की जरूरत है, जिससे कि इसकी गंभीरता को समझा जा सके।