भगवती जागरण में बही आस्था की बयार

सल्टसहयोगी – सल्ट के ढेय्या मुनड़ा में उत्तराखंड सांस्कृतिक एकता मंच मुनड़ा सल्ट द्वारा प्रथम विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों…

IMG 20190127 WA0010

सल्टसहयोगी – सल्ट के ढेय्या मुनड़ा में उत्तराखंड सांस्कृतिक एकता मंच मुनड़ा सल्ट द्वारा प्रथम विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की |


कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकार जनार्दन नौटियाल ने “दयू धूपाणु बलिगे तेरू भौन भल सजीगे” और पन्नू गुसाईं ने जय मां दुर्गा भवानी हाथ जोड़ी पूजा करुला” गाया।
संजय आर्या ने “भगवती तू दैणी हाई जई” गया। कविता गुसाईं ने “चैता की चैतावल्या” गाया, रमेश नेगी संगीतकार नरेंद्र अजनबी नृत्य दीप चंद्र अन्नू चौहान खेम चंद्र शास्त्री, जय हितेशी, महेश गंधर्व व गौरव नेगी ने महामाई का गुणगान किया।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ यशपाल रावत संस्थापक चामुंडा हॉस्पिटल काशीपुर, विशिष्ट अतिथि महेश्वर सिंह मेहरा सांसद प्रतिनिधि सल्ट, दिनेश मेहरा बीजेपी नेता, रमेश रावत सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह नेगी ने शिरकत की संस्था की ओर से मेहरबान सिंह उनियाल पूर्व प्रधान ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, डॉ रावत ने अपने संबोधन में मां भगवती जागरण को आस्था का प्रतीक बताया और मां भौना देवी से सभी क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सुख समृद्धि के लिए कामना की। दिनेश मेहरा ने इस जागरण के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्याम सिंह रावत, नमन उनियाल, रमेश हितेशी, महावीर सिंह, तुला राम, उमेद सिंह, प्रेम लाल, गणेशी देवी आदि मौजूद थे |