Uttarakhand- फेसबुक पर जातिसूचक पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। फेसबुक पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर पोस्ट वायरल करने के आरोपी रुद्रप्रयाग निवासी व्यक्ति को पुलिस ने टनकपुर से गिरफ्तार कर लिया…

पिथौरागढ़। फेसबुक पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर पोस्ट वायरल करने के आरोपी रुद्रप्रयाग निवासी व्यक्ति को पुलिस ने टनकपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
विगत 3 दिसंबर को भीम आर्मी पिथौरागढ़ जिला महासचिव ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि भरत सिंह रावत नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर अनुसूचित जाति के लोगों के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया है।


इस आधार पर कोतवाली में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण में तुरन्त संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभात कुमार को आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
जिस पर गठित टीम ने आरोपी भरत रावत उम्र 44 वर्ष पुत्र इन्द्र सिंह रावत निवासी डांगी बसुकेदार, पोस्ट पठाली धार, जनपद रुद्रप्रयाग को गत रविवार को टनकपुर, जिला चंपावत से गिरफ्तार कर लिया हैं।