Corona Infected बच्चे को जानबूझकर पैरंट्स भेजते थे स्कूल, कई अन्य भी हो गए संक्रमित

Coronavirus की रफ्तार बढ़ने के पीछे लोगों की लापरवाही सबसे बड़ी वजह है। America के California में एक परिवार ने यह जानते हुए भी अपने…

Coronavirus की रफ्तार बढ़ने के पीछे लोगों की लापरवाही सबसे बड़ी वजह है। America के California में एक परिवार ने यह जानते हुए भी अपने बच्चे को school भेज दिया कि वो corona positive है। जिसकी वजह से 7 अन्य student virus की चपेट में आ गए और 75 को Quarantine होना पड़ा। Corona positive छात्र नील कमिंस elementary school में पढ़ता है और positive होने के बावजूद उसके parents उसे लगातार स्कूल भेजते रहे।

खतरे को जानते हुए भी भेजा school

हमारी सहयोगी website ‘India dot com’ में छपी खबर के अनुसार, Student के माता-पिता (Parents) इस बात को अच्छे से समझते थे कि उनका corona positive बच्चा दूसरे बच्चों को भी positive कर सकता है. इसके बावजूद वो लगातार उसे स्कूल भेजते रहे। नतीजतन 7 अन्य बच्चे भी virus की चपेट में आ गए और 75 को Quarantine करना पड़ा।

School को नहीं थी कोई जानकारी

मारिन काउंटी के लार्कसपुर-कोर्टे मदेरा स्कूल डिस्ट्रिक्ट के अधीक्षक डॉ गेथमैन (Dr Geithman) ने सीएनएन को बताया कि school को इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि उनके यहां पढ़ने वाला कोई बच्चा COVID positive है। मारिन काउंटी public health से उसे इस बारे में पता चला. उन्होंने कहा, ‘हमें कोई जानकारी नहीं थी कि किसी बच्चे की report positive आई है और इसके बावजूद उसे स्कूल भेजा जा रहा है। मामला सामने आने के बाद जब हमने पता किया तो पाया कि संबंधित बच्चे के parents ने school को इस बारे में सूचित नहीं किया और उसे लगातार school भेजते रहे।

Parents ने किया नियमों का उल्लंघन

वहीं, मरीन काउंटी पब्लिक health ने एक बयान जारी करते कहा है कि संबंधित parents की ये हरकत मरीन काउंटी स्टूडेंट एवं family handbook on corona safty और मरीन काउंटी isolation एवं current in public health order का उल्लंघन है, जिसके तहत corona positive आने वाले सभी लोगों को 10 दिनों के लिए quarantine रहना compulsory है।