जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों का प्रशिक्षण ब्लाक स्तर पर कराए जाने की मांग

स्याल्दे सहयोगी :- जूनियर स्तर के प्रशिक्षण को ब्लाक स्तर पर किए जाने की मांग जूनियर विद्यालयों के अध्यापकों के मध्य मुखर हो गई हैं…

स्याल्दे सहयोगी :- जूनियर स्तर के प्रशिक्षण को ब्लाक स्तर पर किए जाने की मांग जूनियर विद्यालयों के अध्यापकों के मध्य मुखर हो गई हैं ।
शिक्षकों का आरोप है कि एक फरमान के तहत आननफानन में एमटी प्रशिक्षण कराया गया जिन्होंने ब्लाँक लेवल पर अध्यापकों को प्रशिक्षण देना था। वह भी जाडों में जैसे तैसे उन्हें टाला गया लेकिन सरकार व विभाग अपनी मनमानी कर रहा है जिससे अध्यापकों की तकलीफें बढ रही हैं वहीं बच्चों की पढाई भी प्रभावित हो रही है । जूनियर शिक्षक संघ स्यालदे ने अपने अध्यापकों की मांग को लेकर इस प्रशिक्षण को ब्लाक लेवल पर ही कराए जाने की मांग की है । जिससे अध्यापकों को प्रशिक्षण में परेशानी न हो। शिक्षकों का आरोप है कि जिले लेवल पर प्रांत में कहीं भी प्रशिक्षण नहीं हो रहा है । अल्मोडा मात्र एक डायट से जहां यह तुगलकी फरमान लागू है। ऐसे में अध्यापकों की परेशानी तो बढ ही रही है साथ ही प्रशिक्षण के पूर्व में ( एम टी प्रशिक्षण) पर सवालिया निशान लग रहे हैं । जब प्रशिक्षण जिले में ही करानी थी तो क्यों इतना सरकारी पैसा बर्बाद किया गया। सवाल बहुत हैं लेकिन सरकार खानापूर्ती करके उन सवालों को और शोले में हवा का काम कर रही है । प्रशिक्षण का कोई भी औचत्य नहीं है जबकि विद्यालयों में शिक्षक ही नहीं है ऐसे में कैसे आप स्कूलों की गुणवत्ता बढा सकते हैं । एक अध्यापक के हवाले सारी क्लास उस पर भी प्रशिक्षण यह व्यवहारिक नहीं है |