देशभर के बाजार में पहुंचेंगे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद, जानिए क्या है सरकार का प्लान

Uttrakhand के स्थानीय उत्पादों को दुनियाभर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए government ने नई निर्यात नीति को cabinet बैठक में मंजूरी दे दी गई।…

Uttrakhand के स्थानीय उत्पादों को दुनियाभर के बाजारों तक पहुंचाने के लिए government ने नई निर्यात नीति को cabinet बैठक में मंजूरी दे दी गई। नई नीति को मंजूरी के बाद अब राज्य के products को बढ़ावा मिलने के साथ ही उनकी marketing में भी मदद दी जाएगी। Central government देश का निर्यात बढ़ाने के प्रयास कर रही है। इसी के तहत वर्ष 2019 में uttrakhand government ने नई निर्यात नीति तैयार करने का काम शुरू किया था। विभिन्न department की ओर से सुझाव मिलने में हुई देरी की वजह से इस नीति को तैयार होने में काफी वक्त लग गया।

अब सोमवार को हुई cabinet बैठक में government ने नई नीति को मंजूरी दे दी। इससे cultivators, entrepreneurs और businessman को राहत मिलेगी। राज्य में अभी सबसे अधिक निर्यात Pharma, engineering, automobile, farmer और industrial से जुड़े उत्पादों का है। नई निर्यात नीति में स्थानीय उत्पादों पर focus करने का decision लिया गया है। इससे पहले government राज्य के products को बढ़ावा देने के लिए एक जिला दो उत्पाद नीति को भी मंजूरी दे चुकी है।

नई नीति में इन sector पर focus
नई नीति के अनुसार, राज्य में फूलों की खेती, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, जैविक उत्पाद,सगंध एवं औषधीय पौध आधारित उद्योग, हस्तशिल्प, जैसे क्षेत्रों पर फोकस करेगी। इसके अलावा फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में नई नई दवाओं के साथ ही उपकरणों, engineering क्षेत्र में automobile व computer devices के export को भी बढ़ावा दिया जाएगा। Industry department के अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा डेयरी, शहद ,वनस्पति, खाद्य पदार्थ, खनिज उत्पाद, रसायनिक उत्पाद, कपड़ा, रबड़, लकड़ी, समेत अन्य product का export भी बढ़ाया जाएगा।

-स्थानीय product की दुनिया के बाजारों तक होगी पहुंच
–सालाना निर्यात का लक्ष्य 15 से बढ़ाकर 30 हजार करोड़ किया
-राज्य में 30 हजार नए रोजगार का भी रखा गया है target
–bank गारंटी की शर्तों को किया गया सरल, कारोबारियों को ब्याज प्रतिपूर्ति मिलेगी
-uttrakhand से फार्मा, engineering और automobile के साथ-साथ नए उत्पादों को भी बढ़ावा
उद्यमियों को प्रोत्साहन
नई नीति में entrepreneurs को कई प्रोत्साहन देने की व्यवस्था है। सूत्रों ने बताया कि export बढ़ाने के लिए उद्यमियों को trend किया जाएगा। उन्हें international level के products तैयार करने के लिए technical सहयोग प्रदान किया जाएगा। राज्य में आधुनिक testing lab बनाने के साथ ही गुणवत्ता सुधारने के लिए कई प्रयास किए जाएंगे। लॉजस्टिक support दी जाएगा। कई उत्पादों पर सब्सिडी और प्रोत्साहन की भी व्यवस्था की गई है।

19वां स्थान है uttrakhand का निर्यात में
निर्यात के मामले में uttrakhand देश में 19वें स्थान पर है। राज्य में इस समय automobile और फार्मा सेक्टर से ही सबसे ज्यादा निर्यात हो रहा है। वर्ष 2019-20 में uttrakhand से 16971 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। देश के निर्यात में uttrakhand की हिस्सेदारी महज 0.48% ही है।

राज्य की नई निर्यात नीति के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। इसके लिए industries के level पर भी कई सुझाव दिए गए थे। इस नीति को मंजूरी मिलने से निश्चित तौर से राज्य के काश्तकारों और entrepreneur को बड़ा लाभ होगा। राज्य की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलेगा।